गुरुवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर के सीमावर्ती क्षेत्र भालका एवं कोलारकोंदा गांव में जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों के बीच रबी फसल का बीज वितरण किया गया. बीटीएम श्यामसुंदर सिंह के उपस्थिति में बीज का वितरण किया गया.बीटीएम श्यामसुंदर सिंह ने बताया दलहन की सफल खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.डिजिटल क्रॉप सर्वे के महत्व,डोलोमाइट...