जमुई: सड़क हादसे में घायल शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी
Jamui, Jamui | Nov 5, 2025 जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल एक शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना जमुई जिले के चौड़ीहा के पास हुई थी। मृतक की पहचान सिकंदरा प्रखंड के कोनन गांव निवासी 52 वर्षीय अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है। उनका शव बुधवार सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।