विधायक नारायण सिंह पट्टा ने घुटास मड़ई में शिरकत की; निभाई 'मड़ई ब्याहने' की परंपरा घुटास: आज 7 जनवरी को2: 30बजेषेत्रीय विधायक नारायण सिंह पट्टा घुटास क्षेत्र की पारंपरिक मड़ई में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से चंडी पूजन के साथ की गई, जिसके बाद विधायक जी ने 'मड़ई ब्याहने' की प्राचीन परंपरा में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय परिवारों से