बड़नगर: बड़नगर फोरलेन से खरसोद कला रोड की हालत खस्ता, वाहन चालक परेशान, गाड़ियों को हो रहा नुकसान
बड़नगर- जांदला रोड फोर लाइन ब्रिज से खरसोदकला रोड खस्ताहाल हो गया है बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कोई भी जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नही है । रोड पर गड्ढे होने के कारण गाड़ियों के चेंबर फूट रहे हैं नुकसान हो रहा है। ग्रामीण विजय सिंह सिगावदा ने बताया कि नया रोड नही तो अभी डम्फर से मुरम डालकर रोड का सुधार कर दे