जालौन: जालौन नगर में ओवरलोड ट्रैक्टर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने की कानूनी कार्रवाई
Jalaun, Jalaun | Oct 26, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में ओवर लोड वाहन घूमते दिखाई देते है,जिसको लेकर आज दिन रविवार समय लगभग 6: 50 मिनट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी कार्रवाई की है,कार्रवाई आज एक ट्रैक्टर पर की गई है,जिसमे ओवर लोड सीमेंट के ईटा भरे हुए थे,जिसके ऊपर कार्रवाई करके कोतवाली जालौन में खड़ा कराया है।जहां दस्तावेज खंगाले है।