सिमरी: काजीपुर: पाइपलाइन के बाद टूटी सड़कों की शिकायत पर कार्रवाई, ₹50 हजार का जुर्माना
Simri, Buxar | Nov 24, 2025 सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद टूटी हुई गली-सड़कों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है। काजीपुर निवासी शहनवाज अंसारी द्वारा 08 सितंबर 2025 को दर्ज कराए गए परिवाद में आरोप था कि पीएचईडी विभाग ने पाइपलाइन डालने के दौरान पूरे पंचायत की सड़कें तोड़ दीं, लेकिन बाद में मरम्मत नहीं कराई गई।