चारामा: पूरी में एनएसएस शिविर के चौथे दिन योग, परियोजना कार्य और जागरूकता परिचर्चा का आयोजन हुआ
Charama, Kanker | Nov 26, 2025 शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरी एवं कोटतरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन की शुरुआत योग, व्यायाम और परियोजना कार्यों से हुई। दोपहर में आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में सहभागी संस्था चारामा के सचिन राजपूत ने कोषा एवं लाख उत्पादन पर जानकारी दी, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग के अमित बघेल ने बालिका सुरक्षा, बाल संरक्षण और बाल विवाह रोकथाम।