हुज़ूर: भोपाल में परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग करने वाली बसों पर की कार्रवाई
Huzur, Bhopal | Sep 19, 2025 भोपाल में परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट का दुरुपयोग करने वाली बसों पर कार्रवाई की। आरटीओ जितेन्द्र शर्मा के निर्देश पर टीम ने यात्री बनकर टिकट बुक किए और मौके पर अशोक ट्रेवल्स व हमसफर ट्रेवल्स की बसों को पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि लंबी दूरी की बुकिंग वाली बसें भोपाल से इंदौर, देवास और बुरहानपुर तक लोकल सवारी बैठ रही थी|