देसूरी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सादडी दौरे पर पूर्व मंत्री की माताजी के निधन पर जताया शोक, शादी समारोह में शामिल हुए
Desuri, Pali | Nov 2, 2025 राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवसीय दौरे को लेकर सादडी पहुचे जहा पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल के निवास स्थान पहुचे जहा उनकी माताजी वाली बाई के निधन पर सांत्वना देकर ढाढस बढ़ाया वहां से रणकपुर लाल बाग में एक शादी समारोह के आयोजन में भाग लेने रवाना हुए जहा बीच रास्ते मे भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।