मुजरिया बिल्सी मार्ग पर रविवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे तेज रफ्तार टेम्पू एक सांड सें टकराने के बाद बिधुत पोल में टकरा गया जिससे एक सांड सें टकराने की बजह सें टेम्पू पलट गया और चालक के गंभीर चोट आयी है। सूचना पर मुजरिया थाना पुलिस पहुंची और घायल चालक को बिल्सी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।