हमीरपुर: ताल के तालाब मे मछलियो के मरने की समस्या हल करने की लगाई लोगों ने गुहार#jansamsya
ग्राम पंचायत ताल मे बने राजा संसार चंद के ऐतिहासिक तालाब मे एक बार फिर मछलियों के मरने पर लोगो ने समस्या के हल करने की गुहार लगाई है। इस साल भी ऐतिहासिक तालाब मे मछलियां तङप तङप कर दम तोड़ रही है लेकिन इसके पीछे की असली वजह का आजदिन तक कोई हल नहीं निकल पाया है! लोगों की तालाब से धार्मिक आस्था भी मछलियों के जीवन पर भारी मानी जा रही है ।