बिलासपुर सदर: टनल नंबर 17 का धरना प्रदर्शन लगातार जारी, धरना 143 दिन तक पहुंच गया
बिलासपुर जिले के टनल नंबर17 बधियात नोग का धरना प्रदर्शन 143दिन में पहुंच गया है ओर क्रमिक भूख हड़ताल 130दिन मैं भी जारी। ग्रामीणों का कहना है जब तक उनके मांगो को नहीं माना गया तब तक धरना जारी रहेगा। बुधवार को धरने पर रामलाल, अजय , विजय, सुखमणि, शीतल देवी ओर मीना देवी बैठे रहे।