हलसी थाना क्षेत्र के कुमैठा गांव से 1 सितंबर 2025 से अपहृत 15 वर्षीय किशोरी हलसी थाना में पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई. किशोरी को बुधवार अपराह्न 1 बजे हलसी थाना से बयान दर्ज कराने लखीसराय कोर्ट ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक हलसी थाना में कांड संख्या 227/25 के तहत अपहरण का मामला दर्ज है. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों को नामजद किया गया है.