मऊरानीपुर: पत्नी के धोखे के बाद पति की घाटकोटरा में मौत, सुसाइड से पहले छोड़ा दर्दभरा वीडियो
घाट कोटरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सोमवार की सुबह 8 बजे सामने आई है।जहां एक पति ने अपनी ही ससुराल में जहर खाकर जान दे दी।मरने से पहले उसने डालचंद्र ने एक वीडियो बनाकर कहा—“जानकी,मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,सुनिए उस दर्द की कहानी जिसने एक जिंदगी खत्म कर दी.वही पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।