बड़ौद: ग्राम बिलिया निवासी 35 वर्षीय शख्स के साथ घर के सामने घूमने की बात पर मारपीट, बडौद पुलिस ने मामला दर्ज किया
बडौद थाने से सोमवार शाम 7 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फरियादी राजेंद्र पिता चन्दर मालवीय उम्र 35 वर्ष ने बडौद थाने पर गांव के ही व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी भगवान लाल पिता बगदु लाल मालवीय उसके घर के सामने घूमता हे।जब फरियादी राजेंद्र द्वारा आरोपी को बोला गया कि मेरे घर के सामने रोज कु घूमता है इसी बात पर आरोपी भगवान लाल द्वारा फरियादी क