अम्बाला: बराड़ा में कन्फेक्शनरी की दुकान में चोरी, चोरों ने पहले दुकान में बैठकर दावत उड़ाई, फिर सामान चुराया
Ambala, Ambala | Oct 29, 2025 कन्फेक्शनरी की दुकान में चोरी, चोरी से पहले चोरों ने दुकान में बैठकर उड़ाई दावत फिर चोरी किया सामान बराड़ा के सिंहपुरा मोहल्ले में रेलवे अंडरपास के सामने कन्फेक्शनरी की दुकान में चोरी की वारदात करने का मामला सामने आया ।