बंजरिया: सिसवापूर्वी पंचायत की मुखिया तान्या परवीन बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद रवाना हुईं
सिसवापूर्वी पंचायत की मुखिया तान्या परवीन भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए बुधवार हैदराबाद रवाना हुई। बुधवार शाम चार बजे बात करते हुए पब्लिक एप्प को बताया कि वे अपने पंचायत में हुए विकास के बारे में बताएंगी। हैदराबाद के पंचायतो में स्व राजस्व निर्माण से हुए विकास के बारे में सीखेंगी। इससे विकास के कार्य को आगे बढाने में सहयोग मिलेगा।