लालसोट: लालसोट-चाकसू मार्ग पर निर्झरना गांव में बेकाबू ट्रेलर से छप्परपोश व टीन शेड क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया धरना
Lalsot, Dausa | Nov 11, 2025 लालसोट-चाकसू मार्ग पर निर्झरना गांव में सोमवार शाम एक बेकाबू ट्रेलर के खेत में कूदकर गरीब किसान परिवार के छप्परपोश और टीन शेड सहित गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं इस हादसे में दो बालिकाएं भी घायल हो गई थी। जिसके बाद आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पीडि़त परिवार के समर्थन में ग्रामीण सोमवार शाम से धरने पर बैठे थे। मंगलवार शाम लालसोट विधायक रामबिलास