पथरगामा: पथरगामा पड़वा गांव में घर के बरामदे से बाइक चोरी, थाने में शिकायत दर्ज
गुरुवार को 4 बजे शाम में पथरगामा थाना क्षेत्र के पड़वा ग्राम में बीती रात्रि घर के बरामदे में रखें बाइक नंबर जे एच 17 सी 04 8 5 की गाड़ी चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक घर के बरामदे में रखा हुआ था। सुबह जब सो के उठा तो घर के बरामदे पर अपना बाइक नहीं देख कर मेरे होश उड़ गए। इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नहीं चला।