पालमपुर: पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने सिविल अस्पताल पालमपुर में फिजियोथेरेपी यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया
सोमवार को पालमपुर विधायक आशीष बुटेल ने सिविल अस्पताल पालमपुर में फिजियोथेरेपी यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने धौलाधार रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सिराज कटोच के द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत की फिजियोथैरेपी उपकरण अपनी माता स्वर्ग की कृष्णा कटोच स्मृति में भेंट करने पर आभार जताया।