कुटुंबा: कुटुंबा से माली जाने वाली सड़क जर्जर, दो प्रखंडों को जोड़ती है, आधा दूरी तक बना कर छोड़ा, लोगों को हो रही परेशानी
कुटुंबा तथा नबीनगर प्रखंड को जोड़ने वाली कुटुंबा माली पथ की स्थिति जर्जर बनी हुई है। कुटुंबा से दशवत बिगहा गांव तक कुछ महीना पहले ही सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। लेकिन दशवत बिगहा से माली तक सड़क को जर्जर ही छोड़ दिया गया है। जिसपर अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।उक्त सड़क का पक्कीकरण दस साल पूर्व हुआ था।