सीहोर नगर: धर्मांतरण के आरोपी का मकान तोड़ने पर नगर पालिका AE का बयान, कहा- अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया
सीहोर: धर्मांतरण के आरोपी के मकान को तोड़ने का मामला नगर पालिका के AE का बयान। अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया है। आरोपी जब्बार खान के चांडक पूरी क्षेत्र में मकान तोड़ने के मामले में नगर पालिका के AE विजय कोहली ने मीडिया से बातचीत में बयान देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है मकान के अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। इसको लेकर नोटिस भी दिया था