कटनी के विश्राम बाबा इलाके अंतर्गत आने वाले कलेक्टर कार्यालय में आज महिलाएं शराब लेकर पहुंची हुई थी, महिलाओं के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया,कि इलाके में शराब बिक्री को लेकर महिलाएं परेशान है,और उनके पारिवारिक शांति भंग हो रही है,शराब बंद कराए जाने की मांग महिलाओं के द्वारा की गई है,