बाराकोट: बाराकोट के चामी चौमेल में शहीद के नाम मोटर मार्ग में डामरीकरण न होने से लोगों में आक्रोश #jansamasya
शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे चामी के पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि करीब 14 साल पहले शासन ने शहीद लैंसनायक श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर चामी-लीदू- खेती काकड़ी करीब ढाई किलोमीटर सड़क काटी थी। जिसमें कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने एक किलोमीटर मार्ग में डामरीकरण किया।