बसिया: छोटा नागपुर तेली उत्थान समाज के पिकनिक सह वनभोज आयोजन की सफलता को लेकर समीक्षा बैठक
Basia, Gumla | Jan 9, 2026 छोटा नागपुर तेली उत्थान समाज के द्वारा बसिया में शुक्रवार को पिकनिक सह वनभोज कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक हुई।जिसकी जानकारी देते हुए उदासन नाग ने बताया कि पिकनिक के सफल बनाने पर चर्चा हुआ और इस दौरान सभी टोला मोहल्ला के लोगों से भारी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया है।साथ ही बताए की पांच जिला के अध्यक्षों की टीम भी वंहा मौजूद रहेगी।