सूरौठ: सूरोठ पुलिस ने विभिन्न मामलों में 7 चालानशुदा अपराधियों को कस्बा सहित अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार
सूरौठ थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में सात चलान शुदा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।सूरोठ थाना अधिकारी नोवैल कुमार ने बुधवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देशन में मय टीम द्वारा आर्म्स एक्ट एवं आबकारी के मामलों में दबिश के दौरान आरोपी घणश्याम पुत्र प्रेमसिंह जाट निवासी खींप का पुरा, बाकिर अली पुत्र अनीष अली निवासी हाडौली, को गिरफ्तार किया गया