चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ से मानसून हुआ विदा, बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव होने से 27 और 28 सितंबर को बारिश की संभावना
दक्षिणी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश के दो जिलों को छोड़कर मानसून आखिरकार बुधवार को विदा हो गया. इस मानसून में रिकॉर्ड बारिश हुई. चित्तौड़गढ़ में औसत 719.4 के मुकाबले 925.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो औसत से लगभग 29% अधिक है. जिले के सबसे बड़े गंभीरी सहित 80% से अधिक बांध तालाब लबालब हो गए वही अन्य जल स्रोतों में भी अच्छा खासा पानी आया.