बमोरी: उमरी चौकी के भैरोघाटी गांव में बेटे ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर मां के साथ की मारपीट
Bamori, Guna | Nov 3, 2025 म्याना थाने की उमरी चौकी के भैरो घाटी गांव में बीते रोज शाम 6: एक कलयुगी बेटे ने मां के साथ मारपीट की है|जिसमें फरियादिया हीरो बाई खेरुआ उम्र 55 साल निवासी भैरो घाटी ने बताया कि मेरा लड़का राजू खेरुआ मुझे शराब पीने पैसे मांग रहा था मैंने उसे पैसे देने से मना किया पहले तो उसने मुझे मां बहन की गालियां दी मैंने गालियां देने से मना किया तो उसने एट उठाकर मेरी|