झाझा: चरघरा में जमीन विवाद को लेकर महिला सहित परिवार पर हुआ हमला, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Jhajha, Jamui | Nov 9, 2025 झाझा थाना क्षेत्र के चरघरा गांव में जमीन विवाद को लेकर परिवारिक विवाद हिंसक हो गया। पीड़िता कांति देवी ने अपने देवर जयप्रकाश यादव सहित छह लोगों पर मकान निर्माण रोकने, गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार, आरोपी लाठी-डंडे और तलवार से लैस होकर पहुंचे और निर्माण सामग्री क्षतिग्रस्त कर दी। बीच-बचाव में आए परिजनों को भी पीटा गया। रविवार दोपहर