सबलपुर पंचायत के बेलटिकरी गांव में अतिक्रमण मुक्त कराए गए सामुदायिक भवन का मंगलवार करीब 1:00 बजे लोकार्पण किया गया। बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया। बताया गया कि सामुदायिक भवन गांव के सामाजिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।