लाडपुरा: कोटा विकास प्राधिकरण व निगम परिसर में शहरी सेवा शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने समस्याओं का समाधान किया
Ladpura, Kota | Nov 3, 2025 कोटा विकास प्राधिकरण व नगर निगम के परिसर मे शहरी सेवा शिविर के फॉलो एप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी सँख्या में लोगो ने इनका लाभ उठाया। कोटा विकास प्राधिकरण की आयुक्त ममता तिवारी ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया की एक माह तक चले सेवा शिविर का अब 7 नवम्बर फोलो एप शिविर चलेंगे। इसमे पूर्व के शिविरों में अधूरे रह गए कार्यो को पूरा करवाया जा सकता है।तिवारी ने बताया