सुनेल: सुनेल की कृषि उपजमंडी में 12 नवंबर से कृषि जिंसों की नीलामी शुरू होगी
सुनेल कस्बे में लंबे समय से बंद पड़ी कृषि उपज मंडी में 12 नवम्बर से कृषि जिंसों की नीलामी का शुभारंभ होगा।व्यापार संघ के अध्यक्ष तुलेश मोड ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि मंडी सचिव की अगुवाई में व्यापारियों के साथ बैठक हुई।बैठक में वार्ता कर सचिव द्वारा व्यापारियों को मण्डी यार्ड के बाहर किसानों की कृषि जिन्सों का तोल नहीं करने के निर्देश दिए गए।