संभल: संभल के जिला अधिकारी ने बताया, फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जागरूक करना है: डीएम
सोमवार के दिन करीब 2:00 बजे संभल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पेसिया ने दी जानकारी आज फ्लैगमार्च निकालने का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना जाग्रत करना तथा इस दौरान 19 मजिस्ट्रेट, आरआरएफ तथा 2 बटालियन पीएसी को तैनात किया गया है.... डीएम राजेंद्र पेन्सिया 2000 लोगों को पावंद किया गया है धारा 163 लागू है..स्थानीय पुलिस, RAF, दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है