गोलमुरी-सह-जुगसलाई: विमानतल विस्तार पर समाधान की ओर बढ़े कदम: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय
सोनारी विमानतल विस्तार से उपजी जनसमस्या पर विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील और यूआइएसएल अधिकारियों से विस्तृत वार्ता की। उन्होंने मंगलवार को 5:00 बताया कि नई योजना में चर्च और मैदान को नुकसान नहीं पहुंचेगा तथा सोनारी से बिष्टुपुर जाने वाली सड़क में केवल हल्का मोड़ दिया जाएगा। रनवे विस्तार डीजीसीए मानकों के अनुरूप होगा और मैदान का क्षेत्रफल पूर्ववत बना रहेगा।