परसवाड़ा: लामता शराब दुकान पर MRP से ₹50 अधिक वसूली का आरोप, आबकारी विभाग को शिकायत
लामता में स्थित देशी/विदेशी शराब दुकान पर उपभोक्ताओं से निर्धारित एमआरपी से 40-50 रुपये अधिक वसूले जाने की शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता राम साकूरे ने शनिवार को शाम करीब 6 बजे बताया कि 250 एमआरपी वाली रम की बोतल पर 300 मांगे गए और विरोध करने पर कर्मचारियों ने कमीशन देना पड़ता है कहकर अतिरिक्त राशि ली। उपभोक्ता का आरोप है कि बिना अतिरिक्त पैसे दिए शराब नही दी।