मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड सूरजगढ़ा से जुड़े दर्जनों सदस्यों ने शनिवार अपराह्न 3 बजे सूरजगढा थाना में आवेदन देकर जलकर में जहर डालकर मछलियों को नष्ट किए जाने की शिकायत की है. समिति के मंत्री मनोज सहनी के नेतृत्व में दर्जनों सदस्य सूरजगढ़ा थाना आकर पुलिस पदाधिकारी से मिले और इसकी शिकायत दर्ज की तथा कार्रवाई की मांग की है.