देवरी: देवरी में त्रिकालदर्शी गृहस्थ संत पण्डोखर सरकार के दिव्य दरबार में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़
Deori, Sagar | Oct 13, 2025 देवरी के निजी पैलेस में आयोजित पण्डोखर सरकार के त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार के दूसरे दिन सोमवार को 1 बजे दिव्य दरबार में हजारों श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। विश्व विख्यात त्रिकालदर्शी गृहस्थ संत पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण महाराज ने दरबार के पूर्व अपने सत्संग में श्रद्धालु भक्तों से कहा कि सनातन की रक्षा के लिए आज सबको एक साथ खड़े होना...