रायपुर: दीवलखेड़ा में खेतों में कटी हुई फसल बारिश के पानी से भीगी, हुआ नुकसान
रायपुर क्षेत्र के दीवल खेड़ा में खेतों में कटी हुई फसलें बारिश के पानी में भीगने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसान भेरूलाल पाटीदार ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे बताया कि इस समय कई खेतों में किसानों ने अपनी सोयाबीन की फसल को काटकर सूखने के लिए रख रखा है।कल शाम को क्षेत्र में हुई तेज बारिश से खेतों में कटी हुई फसले पानी में भीग गई है।जिससे काफी नुकसान हुआ।