भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित पिपरा समसा पथ पर शुक्रवार व सोमवार को हटिया लगाने से उत्पन्न हो रहे जाम समस्या को लेकर प्रखंड प्रशासन एक्शन मोड में आ गए हैं। शुक्रवार को शाम करीब चार बजे लगे हटिया में जाकर एएसआई अभिषेक रंजन ने हटिया लगा रहे दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सड़क किनारे से दूरी बना कर अपना अपना दुकान लगाए।