चौहटन: चौहटन के एसडीएम राणाछोडमल ने आदेश जारी कर भाग संख्या 7 के बीएलओ मुकेश मकराना को निलंबित किया, तीन के खिलाफ कार्रवाई शुरू
बाड़मेर के चौहटन में एसडीएम रणछोडमल ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए अपने कार्य में लापरवाही बढ़ाने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे एस ए आर सर्वे के तहत अनुपस्थित रहने के कारण बीएलओ मुकेश मकराना को निलंबित कर दिया है तीन के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।