सिंघेश्वर: सिंहेश्वर में कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
सिंहेश्वर में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सिंहेश्वर मुख्य बाजार में नगर पंचायत की तरफ से तैयारियां शुरू है. गुरुवार शाम 5 बजे बताया गया कि नपं के कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा ने विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण कर घाट की साफ- सफाई, छठ घाट तक जाने वाले मार्ग की सफाई, छठ घाट में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.