कोंडागांव: फीफा रेफरी ट्रेनिंग से लौटे शंतन अग्रवाल, कोंडागांव फुटबॉल संघ ने ओल्ड रेस्ट हाउस में किया आत्मीय स्वागत
कोंडागांव जिले के युवा फुटबॉल प्रशिक्षक शंतन अग्रवाल ने कोंडागांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने हाल ही में मलेशिया में आयोजित फीफा रेफरी ट्रेनिंग के पहले सत्र (1st Session) को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। जानकारी के मुताबिक इस प्रशिक्षण के लिए पूरे भारत से केवल दो प्रतिभागियों का चयन हुआ था, जिसमें शंतन अग्रवाल भी शामिल थे।