बीघापुर: इंदेमऊ के स्कूल में धनतेरस पर्व के महत्व के बारे में बताया गया, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता की झांकी बच्चों ने निकाली
Bighapur, Unnao | Oct 18, 2025 बीघापुर विकासखंड क्षेत्र के इंदेमऊ स्थित रामदूत बाल विद्या मंदिर में धनतेरस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को भगवान धन्वंतरि के जीवन एवं धनतेरस पर्व के महत्व की जानकारी दी गई। विद्यालय परिसर में बच्चों ने फुलझड़ियां व गोले पटाखे जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।