बहराइच: सलारपुर इलाके में मिलावटी घी का भंडाफोड़, 7666 लीटर घी किया गया सीज, कीमत ₹53 लाख 66 हजार 368
जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए मिलावटी घी का भंडाफोड़ किया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी कि व्रजवासी ब्राण्ड का मिलावटी घी राजकोट, गुजरात से बहराइच लाया गया है। N.R डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर छापा मारा जहां से 7666 लीटर घी सीज किया गया। सीज किए गए घी की कीमत लगभग 53 लाख 66 हजार 368 रुपये है।