जोगिंदर नगर: देवी देवताओं की भव्य जलेब से शुरू हुआ महासरस्वती मेला सुखबाग,जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल
देवी देवताओं की भव्य जलेब के साथ महासरस्वती मेल सुख बाग का आगाज बहुत धूमधाम से रविवार को किया गया इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय ठाकुर ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की व देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने संबोधन में उन्होने कहा कि मेले हमारी पारंपरिक संस्कृति का जीता जागता सबूत है। ये हमें आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने में सहयोग करते हैं।