पटेढ़ी बेलसर: बेलसर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं ने भगवान भास्कर को छठ पर्व का पहला अर्घ्य दिया
बेलसर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं ने भगवान भास्कर को छठ पर्व के प्रथम अर्घ दी बेलसर प्रखंड क्षेत्र के मौना, नगवां, चिंतावनपुर चकमारुफ बीबीपुर सहित अन्य गांवों की महिलाओं ने सोमवार की शाम लगभग 5 बजे भगवान भास्कर को छठ पर्व का प्रथम अर्घ दी ।