ऊंचाहार: ऊंचाहार तहसील में फार्मर रजिस्ट्री के प्रचार वाहन को तहसीलदार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलाये जाने को लेकर सरकार द्वारा उनकी खतौनी को आधार से लिंक कराने के लिए फार्मर रजिस्ट्री पर जोर दिया जा रहा है।मंगलवार को ऊंचाहार तहसील में तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने हरी झंडी दिखाकर फार्मर रजिस्ट्री के प्रचार वाहन को रवाना किया।उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूक किया जायेगा, ताकि किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलाया जा सके।