ब्रह्मपुर: दशरथपुर में किसान के बोरिंग से 55 फीट लंबी पाइप और जनरेटर मशीन की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
दशरथपुर गांव में एक किसान के बोरिंग से 55 फीट लंबी पाइप और जनरेटर मशीन चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित किसान हरिहर कुशवाहा ने डुमरांव थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।