शाहकुंड: शाहकुंड असरगंज मोड़ के पास वर्ष सेवा सदन क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान ललिता देवी की मौत, परिजनों में कोहराम
असरगंज मोड़ के नजदीक वर्ष सेवा सदन क्लिनिक में रविवार के दिन ललिता देवी को भारती करवाया गया था जबकि 4 बजे भर्ती किया गया था 6 बजे ऑपरेशन करने के लिए ललिता देवी को घुसता गया था जबकि कुबेर मंडल ने बताया कि मेरी पत्नी को ऑपरेशन करने के दरमियान मौत हो गई 10 बजे रात में जबकि मौत होने के बाद डॉक्टर सहित अन्यकर्मी बाहर निकाल कर क्लीनिक में ताला मार दिए विरार हो