गंडई के दनिया स्थित जर्जर पुल से बहकर उपअभियंता की मौत, कांग्रेस और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
गंडई के दनिया स्थित जर्जर पुल से बहकर उपअभियंता की मौत, कांग्रेस और ग्रामीणों का चक्काजाम 30 सितंबर शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार गंडई-दुर्ग-रायपुर मुख्य मार्ग पर दनिया के पास बने जर्जर पुल से बह जाने के कारण नगर पंचायत गंडई के उपअभियंता लोकेश शर्मा की 29 सितंबर की शाम 6 बजे दुखद मौत हो गई। यह पुल सालों पुराना, बिना रेलिंग और छोटा होने के कारण बरसात में जा